समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 06 जुलाई। समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में एडीएम प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर महेश बड़ोले, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि अंकुर योजना अंतर्गत जिले में 50 हजार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने विभिन्न विभागों ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग आदि को अंकुर योजना अंतर्गत पौधारोपण करने लक्ष्य निर्धारित किए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग पौधारोपण के कार्य को एक योजना बनाकर संपन्न कराएं। बैठक में कलेक्टर ने मूंग खरीदी की भी समीक्षा कर उसकी वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना अनुकूल व्यवहार का विभिन्न विभागों द्वारा ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनआकांक्षा पोर्टल आदि में प्राप्त आवेदन पत्रों की भी समीक्षा की।