परशुराम छात्रावास पर ब्राह्मण महासभा की बैठक आयोजित

रामदास महाराज दंदरौआ सरकार की मौजूदगी में सेंथिया को बनाया अध्यक्ष, सौंपी छात्रवास की जिम्मेदारी

भिण्ड, 04 फरवरी। जिला मुख्यालय स्थित परशुराम क्षात्रवास पर ब्राह्मण समाज की एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि बतौर दंदरौआ सरकार महामंडलेश्वर श्रीश्री1008 रामदास महाराज मौजूद रहे।
इस अवसर पर सर्व सम्मति से ब्राह्मण महासभा का मुख्य अध्यक्ष भगवान दास बाबा सेंथिया को बनाया गया और परशुराम छात्रवास की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक का संचालन भागवताचार्य कुलदीप शास्त्री ने किया। सर्वप्रथम महाराज दंदरौआ सरकार रामदास महाराज का सभी वरिष्ठजन ब्राह्मण बंधुओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर ब्राह्मण महासभा एवं परशुराम छात्रावास के अध्यक्ष भगवानदास बाबा ने कहा कि महाराज जी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसे मैं पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा थाने एवं सभी ब्राह्मण बंधुओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष बाबा सेंथिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
बतौर मुख्य अतिथि पधारे महासभा के संरक्षक महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि बाबा सैंथिया के अध्यक्ष बनने से जिले के समाज के बंधुओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी समय में परशुराम छात्रावास में ब्राह्मण बच्चों के लिए संस्कृत छात्रावास को खुलवाया जाएगा। साथ ही युवा टीम का गठन तथा ब्राह्मण परशुराम वीर सेना का गठन किया जाएगा। पूरे भिण्ड जिले की 447 ग्राम पंचायतों, तहसील और वार्ड स्तर पर ब्राह्मण युवा और बरिष्ठजनों को जोड़ा जाएगा। इसके बाद उक्त बैठक का आभार ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ माधौराम शर्मा ने किया।
इस अवसर पर श्रीनारायण दैपुरिया, अनोखे लाल तिवारी, जगदीश शर्मा, माधोराम शर्मा, कृपाशंकर शर्मा, नमोनारायण दीक्षित, रामप्रकाश शर्मा दाढ़ी, डॉ. जगदम्बा प्रसाद, मुन्ना सैंथिया, दशरथ जोशी, महंत ब्रह्मानंद महाराज काथा, डॉ. अनिल भारद्वाज, मुकेश दीक्षित, विनीत राजौरिया, डॉ. आशुतोष मिश्रा, राजेन्द्र शास्त्री, संदीप मिश्रा, भोलाराम उपाध्याय, भारत भारद्वाज, गणेश भारद्वाज, डॉ. तरुण शर्मा, संजय शर्मा, नीरज गौतम, नरेन्द्र चौधरी एडवोकेट, राजीव त्रिपाठी, ऋषि थापक, नाथूराम भारद्वाज, एनआर दुबे, राजमणि शर्मा, सत्यनारायण सैंथिया, बृजेश चौधरी, मनोज दांतरे, माताप्रसाद पुरोहित, बोनी भारद्वाज, कौशल शर्मा, सोहन तिवारी, नीरज चौबे, गिर्राज शर्मा, मनोज पुरोहित, बृजेश दीक्षित, रामकुमार त्रिपाठी, संजय शर्मा, अशोक मिश्रा, अजय मिश्रा, छुटंकी समाधिया सहित सेकड़ों विप्रगण उपस्थित रहे।