रिडेंसिफिकेशन प्रोजेक्ट हेतु निर्माण विभागों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 04 फरवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में भिण्ड जिले के शहरी क्षेत्र में रिडेंसिफिकेशन प्रोजेक्ट के संबंध में विभिन्न निर्माण विभागों की बैठक कलेक्टर चेंबर में संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, हाउसिंग बोर्ड, नगर पालिका के अधिकरी एवं समस्त जेल प्रभारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने जिले के शहरी क्षेत्रों में रिडेंसिफिकेशन प्रोजेक्ट के संबंध में हाउसिंग बोर्ड विभाग से चर्चा कर जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर, एसपी कार्यालय एवं पुरानी जेल के रिडेंसिफिकेशन प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी विभागों से चर्चा कर रिडेंसिफिकेशन प्रोजेक्ट की गाइड लाइन वैल्यू और मार्केट वैल्यू के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर, एसपी कार्यालय एवं पुरानी जेल के रिडेंसिफिकेशन प्रोजेक्ट का वैल्यू अनुसार मांग पत्र तैयार कर मुझे अवगत कराएं। उन्होंने सभी जेलों में ड्रेनेज सिस्टम, वाटर सप्लायर, सीवर, कॉमन वॉल का काम करने को कहा। उन्होंने सभी जेल प्रभारियों से चर्चा कर आवश्यकता के आधार पर कार्यों का मांग पत्र तैयार कर मुझे और हाउसिंग बोर्ड को देने की बात कही।