चौ. रामजीलाल की पुण्यतिथि पर बांटे कंबल

भिण्ड, 24 जनवरी। मेहगांव नगर के मौ रोड स्थित चौधरी मार्केट के सदस्यों ने मार्केट के संस्थापक स्व. रामजीलाल चौधरी की 22वी पुण्यतिथि मनाई। जिसमें मार्केट के सदस्यों द्वारा मेहगांव नगर के शासकीय अस्पताल में मरीजों को गर्म कंबल वितरण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप में स्व. रामजीलाल चौधरी के पौत्र एडवोकेट शिवम चौधरी उपस्थित रहे। जिन्होंने बताया मेरे दादाजी का देहांत आज ही के दिन सन् 2000 में बीमारी के चलते हुआ था, उनके द्वारा अपने जीवन काल में सदैव समाज कल्याण के कार्यों को महत्व दिया गया। जिसके चलते वे कई राजनीतिक पद पर रह चुके थे। साथ ही एडवोकेट चौधरी ने बताया कि मैंने अपने दादाजी के जीवन काल से कई सामाजिक प्रेरणा प्राप्त की हैं और मैं अपने जीवन काल में सदैव समाज कल्याण के कार्यों को महत्व दूंगा। कम्बल वितरण के समय स्वास्थ्य विभाग के डॉ. शत्रुघन तोमर, फार्मासिस्ट राजीव शर्मा, पंकज कांकर, सचिन जैन, कौशल पुरोहित, उजाला डंडोतिया, मुमताज खान, चंद्रपाल राठौर, रवि बघेल, गुड्डू तोमर उपस्थित रहे।