फसल सुरक्षा के लिए गौ अभ्यारण्य बनाया जाए

भाकिसं के प्रतिनिधि मण्डल ने सहकारिता मंत्री से की मुलाकात

भिण्ड, 22 जनवरी। भारतीय किसान संघ अटेर तहसील के अध्यक्ष शैलेन्द्र भदौरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल नें मप्र के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया से भेंट कर किसानों के दर्द की जानकारी देते हुए कहा कि आज-कल कड़ाके की सर्दी पड़ती रही है, फिर भी किसान अपने फसलों की रखवाली करने के लिए खेतों पर रात्रि भर जागरण कर रहा है, फिर भी ये जानवर पलभर में फसल उजाड़ देते है, फसल सुरक्षा के लिए स्थाई समाधान होना चाहिए। चंबल, सिंध, क्वारी के बीहड़ों में लाखों एकड़ जमीन बेकार पड़ी है, यहां गौ अभ्यारण्य खोल देना चाहिए, जिससे गौमाता की भी सुरक्षा होगी और किसान भी खुशहाल होगा। भिण्ड जिले में लगभग 22 हजार 500 एकड़ जमीन गौचर की और इतनी ही जमीन मन्दिरों की है, यह जमीन भूमाफियाओं के कब्जों से छुड़ा कर गौशालाएं बनाई जाएं, अगर किसान हित में सरकार उक्त समस्या का समाधान नहीं करतीहै तो हजारों किसानों को खेती छोड़कर भागना पड़ेगा, कर्ज के बोझ तले किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में कुलदीप भदौरिया, लक्ष्मण सिंह नरवरिया, बदन सिंह भदौरिया, रंजीत दुवे, रामस्वरूप गुर्जर, जबर सिंह कुशवाहा आदि शामिल हुए।