भिण्ड, 21 जनवरी। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत अटेर रोड बंबा के पास एक किराए के मकान में कोई अज्ञात चोर ताला तोड़ कर उसमें रखी 60 हजार रुपए नगदी एवं 55 हजार रुपए कीमती गहने चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 470, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रमेश कुमार पुत्र कृष्ण स्वरूप श्रीवास्तव उम्र 48 साल निवासी शैलेन्द्र नरवरिया का किराए का मकान, अटेर रोड बंबा के किनारे भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत मंगलवार को वह अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गया था। जब वह गुरुवार को बापिस लौटा तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था, तथा सामान बिखरा पड़ा था। जब उसने अलमारी को चेक किया तो उसमें से 60 हजार रुपए नगदी, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, तीन जोड़ी तोडिय़ां, एक करधनी, एक बिछिया पुराने इस्तेमाली (कुल कीमत 55 हजार रुपए) के गायब थे। जिन्हें कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था। चोरी गए मशरूके की कुल कीमत एक लाख 15 हजार रुपए बताई जा रही है।