भाजपा नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहा है प्रशासन : विधायक मेवाराम

  • बाजार वसूली व अस्थाई दखल ठेकेदार गरीब जनता से दोगुनी राशि वसूल रहे

  • कई बार करा चुका हूं कलेक्टर को अवगत ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं

भिण्ड, 28 जून। विधायक मेवाराम जाटव ने पत्रकार वार्ता में अपना दुखड़ा रोया। उन्होंने बताया कि गोहद एवं जिला प्रशासन भाजपा नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहा है, मैं विधायक होने के बाद भी मेरी बात को कोई तवज्जो नहीं दी जा रही। बाजार वसूली व अस्थाई दखल के ठेकेदार मेरी गोहद की भोली-भाली जनता से मनमाने ढंग से तय दरों से दोगुनी राशि वसूल रहे हैं, ई-रिक्शा व छोटे वाहन जो इस श्रेणी में नहीं आते हैं उन लोगों से भी ठेकेदार जबरन गुंडागर्दी कर दोगुने पैसे वसूल रहे हैं। इस बारे में ठेकेदारों द्वारा की जा रही मनमर्जी के खिलाफ गरीब जनता मेरे पास आई और मैंने तत्काल जिलाधीश एवं एसडीएम को पूरे मामले के बारे में अवगत कराया। लेकिन आज दिनांक तक ठेकेदारों की मनमानी बंद नहीं हुई और गरीब जनता का ठेकेदार दिन प्रतिदिन शोषण कर रहे हैं। प्रशासन ठेकेदारों पर लगाम कसने में असफल नजर आ रहा है विधानसभा क्षेत्र में पानी, विद्युत, नामांतरण आदि कई समस्याएं इनको लेकर एसडीएम व कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तक कोई वार पत्र व्यवहार के जरिए शिकायतें की गई, कई बार फोन से भी चर्चा की गई लेकिन किसी भी प्रकार की समस्या का प्रशासन द्वारा कोई हल व समाधान नहीं निकाला गया। भाजपा सरकार में पूर्व विधायकों द्वारा अपने चहेते अधिकारी पदस्थ कराए गए हैं। इस कारण प्रशासनिक अमला पूर्व विधायकों व भाजपा नेताओं के इशारों पर कार्य कर रहा है, प्रशासनिक अधिकारी मेरी बात को इसलिए नहीं सुनते कि मैं विपक्ष का विधायक हूं और मेरी छवि जनता में धूमिल हो जाए। विद्युत विभाग द्वारा अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिससे गर्मियों में लोग परेशान हैं, विद्युत विभाग द्वारा जनता को मनमाने बिल थमाए जा रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली न होने के कारण नल जल योजनाएं प्रभावित हो रही है और जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है। उप चुनाव के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 133 करोड़ की जल आवर्धन योजना का शिलान्यास किया गया था, जिसका अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस संबंध में मेरे द्वारा विधानसभा में प्रश्न भी लगाया गया लगाया है। विधानसभा की बडेरा, पाली, डिरमन, झाकरी, बड़ागर सहित कई ग्रामों में क्रेशर लगा दिए गए हैं, जो अवैध उत्खनन कर रहे हैं। जिसकी शिकायत भी मेरे पास आई है। इन सभी समस्याओं को लेकर कई बार एसडीएम व कलेक्टर एवं प्रदेश के अधिकारियों तक को अवगत कराया गया है, लेकिन समस्याओं का आज तक कोई हल नहीं निकाला गया। इन सभी समस्याओं को लेकर दो जुलाई को कार्यकर्ताओं के साथ हम बैठक आहूत करेंगे। जिसमें आगामी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। समस्याओं के हल न होने पर उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक मेवाराम ने पत्रकारों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर आशीष गुर्जर, विजय उर्फ टोनी मुदगल, साबू खान, केदार सिंह कौशल, नरोत्तम चौरसिया, बबलू बरैया, मालती जाटव, बंटी गुर्जर, बृजेश चौरसिया राजेन्द्र परिहार, देवेन्द्र पाठक, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।