भाविप ने साड़ी, तिलकुटी व फल वितरण कर मनाया मकर संक्रांति पर्व

भिण्ड, 14 जनवरी। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा चल रहे संस्कृति सप्ताह के चौथे दिन जवासा स्थित शिव ईंट भट्टा पर जरूरतमंदों को एक सैकड़ा साड़ी तिलकुटी व फल वितरित करके मकर संक्रांति पर्व मनाया गया।
इस अवसर पर सुरेश बरुआ ने उपस्थित सभी को संक्रांति पर्व के महत्व व आज के दिन दान की महिमा को समझाया। कार्यक्रम में रानीपुर साड़ी सेंटर के संचालक सचिन जैन एवं शाखा के वरिष्ठ सदस्य कैलाश बघेल एवं सुरेश बरुआ का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक श्रवण पाठक, डॉ. हिमांशु बंसल, शाखा अध्यक्ष कमलेश सेंथिया, उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला, सचिव डॉ. साकार तिवारी, कोषाध्यक्ष रामवीर सिंह परिहार, मनोज दीक्षित, जयप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।