शा. उत्कृष्ट विद्यालय की रासेयो इकाई ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
भिण्ड, 12 जनवरी। युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती को उत्कृष्ट विद्यालय भिण्ड की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व विषय पर अतिथियों द्वारा उद्वोधन दिए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य पीएस चौहान ने कहा कि स्वामी जी ने पीडि़त मानवता और राष्ट्रधर्म के लिए जो कार्य किए, वे अनुकरणीय हैं, उनकी शिक्षाओं को हम अपने जीवन में उतारें। बीआरसीसी सतेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि स्वामी जी ने पूरे भारत का तीन बार भ्रमण किया और देश की वास्तविक दशा के बारे में जानकर राष्ट्र को उन्नत बनाने की दिशा में कार्य किए। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने कहा कि स्वामी जी ने शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधत्व कर वेदांत और भारतीय सनातन संस्कृति का परचम पूरे विश्व में फहराया। यह युवा सप्ताह 12 जनवरी से प्रारंभ होकर 19 जनवरी तक चलेगा, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता जेएन पाठक, आरबी शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, सूबेदार मेजर पी.मंडल, एनसीसी अधिकारी उपेन्द्र सिंह भदौरिया, शिवराज सिंह कुशवाह सहित एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य छात्र एवं स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम संचालन एवं आभार रासेयो प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर ने किया।