आंगनबाड़ी केन्द्रों को बाल रुचि अनुरूप बनाया जाएगा

भिण्ड, 12 जनवरी। आंगनबाड़ी केन्द्रों को शुद्धीकरण कर बालरुचि अनुरूप बनाने का कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों को कहा है कि शासन निर्देशानुसार कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था एक अथवा अनेक आंगनबाड़ी केन्द्रों केन्द्रों के आधारभूत ढांचे का शुद्धीकरण अथवा सेवाओं का उन्नयन कर सकता है। विभाग द्वारा इस कार्यक्रम तक पहुंच हेतु 8989622333 नंबर पर मिस्ड कॉल कर कोई व्यक्ति या संस्था पंजीयन की कार्रवाई कर सकता है।

न्यायालय में 23 को आयोजित होने वाला साक्षात्कार स्थगित

भिण्ड। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अक्षय कुमार द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में कोविड-19 महामारी का ओमीक्रोन बेरीयंट संबंधी संक्रमण फेलने के दृष्टिगत उच्च न्यायालय मप्र जबलपुर की सूचना 24 दिसंबर 2021 के निर्देशानुसार चतुर्थ श्रेणी प्रवर्ग में आकस्मिकता निधि से वेतन भोगी कर्मचारी भृत्य, चौकीदार, जल वाहक, स्वीपर एवं माली की सीधी भर्ती हेतु 23 जनवरी को होने वाले साक्षात्मकार को अन्य आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है।