विवाहित ने एसपी से की शिकायत, ससुरालीजनों पर लगाया अतिरिक्त दहेज की मांग का आरोप
भिण्ड, 12 जनवरी। साहब! मेरे पिता गरीब हैं, उन्होंने एक-एक रुपए जोड़कर मेरी शादी वर्ष 2019 में कराई थी। लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करते आ रहे हैं। उन्होंने नौ जनवरी 2022 को समाज की पंचायत लगाकर मुझे धमकी देते हुए कहा था कि अगर तुम मायके से एक लाख रुपए और सोने के जेबरात लेकर नहीं आई तो हम लोग पति लवकुश की अन्य जगह शादी करा देंगे। यह बात बरोही निवासी शिवानी चौबे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी शैलेन्द्र सिंह से कही।
पीडि़ता शिवानी ने एसपी को बताया कि शादी होने के बाद एक साल तक सब कुछ ठीक रहा। लेकिन वर्ष 2020 के अंत में सास रामखिलौनी, ससुर रामजी चौबे, पति लवकुश, चचिया ससुर प्रमोद चौबे, मुकेश चौबे ने अचानक मायके से दो लाख रुपए और सोने के जेबरात लेकर आने की मांग मेरे सामने रखी। मैंने सभी की मांग को मानने से मनाकर दिया। मांग मानने के बाद ससुराल पक्ष के लोग मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडित करने लगे। इस दौरान मैंने कई बार कहा कि मेरे पिता गरीब हैं उन्होंने एक-एक पैसा जोड़कर मेरी शादी कराई, अब वे इतना पैसा कहां से देंगे। ससुराल पक्ष ने नौ जनवरी को समाज की पंचायत लगवाकर मुझ से कहा कि अगर तुम्हारे पिता हम लोगों की ख्वाइश पूरी नहीं कर सकते तो हम लवकुश की दूसरी शादी अन्य जगह करा देंगे। पंचायत के बाद से मैं मानसिक रूप से परेशान हूं। मेरी शिकायत पर ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की जाए।