भिण्ड, 11 जनवरी। लहार विकास खण्ड के दबोह क्षेत्र में बीते रोज हुई अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का सर्वे करने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दल गठित किया गया है। लेकिन सर्वे कार्य के दौरान कुछ पटवारी लापरवाही बरत रहे थे। लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने कार्य में लापरवाही एवं समय पर कार्य स्थाल पर उपस्थित न होने पर मंगलवार को तीन पटवारियों को निलंबित कर दिया है।
बताया जाता है कि दल क्र.15 दबोह में शामिल दीपक जारौलिया पटवारी तहसील रौन तथा दल क्र.17 बरथरा में पटवारी धर्मेन्द्र शर्मा तहसील रौन की ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के सर्वे हेतु ड्यूटी लगाई गई थी। बीते मंगलवार को आयुक्त चंबल संभाग मुरैना द्वारा वर्चुअल समीक्षा की गई। इस दौरान दीपक जारौलिया पटवारी तथा धर्मेन्द्र शर्मा पटवारी तहसील रौन सर्वे स्थल पर उपस्थित नहीं मिले। निर्देश अनुसार लहार एसडीएम द्वारा दीपक जारौलिया पटवारी तथा धर्मेन्द्र शर्मा पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। तो वहीं बीसनपुरा के लोगों द्वारा शिकायत की गई कि अवध बिहारी जाटव पटवारी ग्राम बीसनपुरा नहीं आते हैं और न ही फसल गिरदावरी का कार्य किया है। मंगलवार को आयुक्त की वर्चुअल फसल नुकसान सर्वे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अवध बिहारी जाटव पटवारी द्वारा फसल गिरदावरी न करने आदि पर नाराजगी व्यक्त की गई। अवध बिहारी जाटव पटवारी की लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए लहार एसडीएम द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।