आलमपुर/भिण्ड, 10 जनवरी। आलमपुर कस्बे में पिछले चार पांच दिन से हो रही बारिश के चलते कस्बे की अधिकांश सड़कें दलदल में तब्दील हो गई हैं और इस कड़ाके की सर्दी में राहगीरों को सड़कों पर एकत्रित कीचड़ एवं पानी में प्रवेश कर निकलना पड़ रहा है। लेकिन नगर परिषद द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

बताया जाता है कि चंदेल मोहल्ला होते हुए देभई चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर राजबहादुर सिंह चंदेल के मकान के सामने बारिश के पानी से सड़क पर जल भराव हो रहा है। जिससे राहगीरों को निकलने में परेशानी हो रही है। इसी मार्ग पर संतू नीखरा के मकान के पास सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है। यहां भी राहगीरों को कीचड़ में लथपथ होकर निकलना पड़ रहा है। इसी प्रकार कस्बे के वार्ड क्र. एक देभई रोड पर दुर्गादास राठौर पार्क के पास सड़क पर जल भराव हो रहा है। कस्बे के इस व्यस्ततम मार्ग पर लोगों का दिनभर आना-जाना लगा रहता है। यही नहीं इसी सड़क से आलमपुर मण्डी के अनाज से भरे सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, मेटाडोर धर्मकांटे पर तुलाई के लिए जाते हैं। लेकिन सड़क पर जल भराव के कारण पैदल निकलने वाले लोगों के साथ-साथ दो पहिया तथा चार पहिया वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। इधर कुछ लोगों का कहना है कि आलमपुर कस्बे में नवीन पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार द्वारा खोदी गई सड़कें एवं नाले नालियों की मरम्मत ठीक तरह से नहीं कराई गई। जिससे सड़कों पर कई जगह बारिश का पानी एवं कीचड़ एकत्रित हो रहा है।
पुलिस कालौनी में स्थिति बेहद खराब
आलमपुर पुलिस थाने में पदस्थ पुलिस जवानों को रहने के लिए थाने के समीप बनी पुलिस कालौनी में बारिश के बाद बहुत बुरे हालात हैं। पुलिस कालौनी में पक्की सड़क न होने की वजह से दलदल जैसी स्थिति बनी हुई है। पुलिस जवानों सहित उनके परिवार के लोगों तथा बच्चों को सड़क तक पहुंचने के लिए कीचड़ में लथपथ होकर निकलना पड़ रहा है। खास बात तो यह है कि आलमपुर कस्बे में पुलिस कालौनी के निर्माण हुए करीब दो दशक होने को आए हैं। लेकिन पुलिस कालौनी में अभी तक न तो पक्की सड़क का निर्माण हुआ और न ही क्वाटरों से निकलने वाले पानी के निकासी के लिए नालियां बनबाई गईं। बारिश होने पर समूची पुलिस कालौनी दलदल में तब्दील हो जाती है।