समाजसेवी ने कराई गरीब की बेटी की शादी, दिया दान दहेज

बेटी के पिता की माली हालत होने पर समाजसेवी आगे आए

भिण्ड, 27 जून। मेहगांव के धनौली गांव निवासी समाजसेवी हरिओम भदौरिया द्वारा गोहद इलाके के धमसा गांव निवासी मुलायम नागर की बेटी की शादी कराई गई, साथ ही शादी का पूरा खर्चा उठाया।
धामसा गांव निवासी मुलायम नागर ने अपनी बेटी रजनी की शादी मुरैना जिले के हिंगावली गांव निवासी सूरज के साथ तय की थी। जब शादी नजदीक आई तब माली हालत खराब होने के कारण वे अपनी बेटी की शादी करने में अपने आप को असमर्थ महसूस कर रहे थे। मुलायम नगर की परेशानी की जानकारी मेहगांव के धनौली निवासी समाजसेवी हरिओम भदौरिया को मिली तो उन्होंने धमसा गांव पहुंचकर मुलायम को सांत्वना दी और शादी का पूरा खर्चा उठाने की बात कही। शादी के चार दिन पहले हरिओम ने खाने पीने से लेकर दान दहेज का पूरा सामान बाजार से मुलायम को खरिदवाया और 24 जून को धमसा गांव पहुंचकर स्वयं बारात की आगवानी की और दरवाजा की रस्म अदायगी और 25 जून को बेटी रजनी की विदाई भी की। समाजसेवी हरिओम भदौरिया का कहना है कि ईश्वर ने यदि हमको सामथ्र्यवान बनाया है तो हमें लोगों का सहयोग करना ही चाहिए।