भिण्ड, 27 जून। समाजसेवा किसी भी रूप में कई जा सकती है, पीडि़त मानवता की सेवा ही सच्ची समाजसेवा है, मानव धर्म से बढ़कर संसार में कोई भी धर्म नहीं है। यह बात शहर के युवा पत्रकार रवीरमन त्रिपाठी ने रक्तदान करने के दौरान कही। हीमोग्लोबिन की होने वाले जरूतमंदों की मदद के लिए शहर में रक्तदान संगठन चला रहे समाजसेवी बबलू सिंधी द्वारा युवा पत्रकार को सूचना मिली कि एक महिला को रक्त की जरूरत है, सूचना पाते ही बिना देर किए रवीरमन ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया।