चार स्मैके तस्कर दबोचे, 10 लाख की स्मैक जब्त

भिण्ड, 03 जनवरी। शहर कोतवाली इलाके से दो स्थानों पर पुलिस ने दविश देकर दो आरोपियों को दबोच कर उनके कब्जे से 25 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। इसके अलावा मिहोना कस्बा से दो स्थानों पर दो आरापियों के कब्जे से 70 ग्राम स्मैक जब्त की गई।

बरामद स्मैक

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में नशाखोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर सूचना पर से इन्द्रानगर एवं भीमनगर से एक आरोपी व एक आरोपिया पकड़े गए, जिनके कब्जे से क्रमश: 15 ग्राम एवं 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई। उक्त कार्यवाही पर से आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में अपराध क्र.01/22 धारा 8/21 एनडीपीसी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उधर जिले के मिहोना नगर में सुबह दो जगह दबिश देकर एक आरोपी एवं आरोपिया के कब्जे से क्रमश: 30 ग्राम एवं 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई।
पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों जिनमें दो पुरुष एवं दो महिलाएं हैं, के कब्जे से लगभग 10 लाख रुपए कीमत की 95 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई। उपरोक्त चारों आरोपीगण स्मैक के एक रैकेट के तहत काम करते थे तथा अन्य तीन आरोपी फरार हैं। जिनके द्वारा स्मैक की बड़ी खैप उप्र के मैनपुरी व जालौन जिले से नागर मिहोना के जरिये अपने ऐजेंट से भिण्ड में भिजावाई जाती थी, उनके द्वारा स्मैक की बड़ी खैप को खुदरा की कीमत पर विक्रय की जाती थी। पुलिस के अनुसार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी उपरांत स्मैक की बड़ी खैप पकड़ी जाने की संभावना है।