शहर में लगातार तेज गति से बढ रहे कोरोना मरीजों से ग्वालियर प्रशासन आया हरकत में

शहर में लगातार तेज गति से बढ रहे कोरोना मरीजों से ग्वालियर प्रशासन आया हरकत में

 ग्वालियर| देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए आज ग्वालियर पुलिस प्रशासन ने एडीएम के साथ मिलकर फूलबाग चौराहे पर बैरीकेट लगाकर बिना मास्क लगाए निकल रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाई की साथ ही हिदायत भी दी कि बिना मास्क के घर से नहीं निकलें अन्यथा उनके खिलाफ कडीं कार्यवाई की जावेगी एडीएम ने बताया कि इस तरह की कार्यवाई शहर के सभी क्षेत्रों की जावेगी जिससे लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाया जा सके।