चैकिंग के दौरान बिना रॉयल्टी के मिले तीन दर्जन ट्रक डंपर

भिण्ड, 03 जनवरी। अवैध परिवहन को रोकने पुलिस अधीक्षक ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात बरही पंहुचकर अवैध रेत और गिट्टी से भरी तीन दर्जन से अधिक वाहनों को पकड़ा, जिनमें से अधिकतर वाहन बिना रॉयल्टी के पाए गए।


एसपी के निर्देशन में पुलिस बल द्वारा बरही के पास बीएसटी धर्मकांटा और सिंह होटल पर रेत एवं गिट्टी से भरी उत्तर प्रदेश की ओर जाने के प्रयास में खड़ी गाडिय़ों की चैकिंग की गई तो कुल 42 ट्रक, डंपरों में से 36 गाडिय़ां बिना रॉयल्टी के पाई गईं। कई वाहनों के चालकों ने पकड़े जाने के बाद रॉयल्टी कटवाई। कुछ वाहन चालक तो अपने वाहन ही छोड़कर भाग खड़े हुए।