भव्य दिव्य रूप में विकसित होगा हनुमान टेकरी : सिंधिया

– केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की अध्यक्षता में गुना के नियोजन एवं सौंदर्यीकरण पर बैठक आयोजित
– शहर के प्रवेश द्वार, सड़कें और सौन्दर्यीकरण कार्य होंगे विस्तारित

गुना, 11 नवम्बर। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री व गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में गुना शहर के समग्र नियोजन, सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष, गुना विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विकास कार्य निर्धारित समयसीमा में और उच्चतम गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं तथा जनभागीदारी को प्रत्येक योजना के केन्द्र में रखा जाए, ताकि विकास का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे।
बैठक में हनुमान टेकरी मन्दिर क्षेत्र के समग्र विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। बैठक में पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, ऐतिहासिक हनुमान टेकरी को एक विशेष टेकरी सरकार प्रोजेक्ट के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। परियोजना के तहत टेकरी पर लिफ्ट, चौक, धर्मशाला और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अन्य आधुनिक व्यवस्थाएं स्थापित की जाएंगी। इसके साथ ही 1.8 किमी लंबा भव्य परिक्रमा पथ भी विकसित किया जाएगा। सिंधिया ने कहा कि यह परियोजना गुना को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाएगी, जिससे क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
सौन्दर्यीकरण और बुनियादी ढांचे के विस्तार से गुना बनेगा आधुनिक और आकर्षक शहर
बैठक में गुना शहर की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने और सौन्दर्यीकरण कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गई। सिंधिया ने सभी के सुझावों को सम्मिलित करते हुए निर्णय लिया कि शहर के प्रवेश द्वारों को भव्य स्वरूप दिया जाएगा, जिसके तहत इंदौर-ग्वालियर द्वार और ग्वालियर-भोपाल द्वार का निर्माण किया जाएगा, ताकि गुना की एक नई पहचान स्थापित हो सके। साथ ही सड़क चौड़ीकरण कार्यों के तहत पीजी कॉलेज से हेरिटेज रोड तक लगभग 11 किमी और दो खंबा से एबी बायपास तक लगभग 12 किमी सड़क का विस्तार किया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों जयस्तंभ चौराहा, हनुमान चौराहा और अंबेडकर चौराहा का सौन्दर्यीकरण कर उन्हें आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। नागरिक सुविधा बढ़ाने के लिए व्यवस्थित पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जाएगा, जबकि माधव वाटिका (आकाशवाणी केन्द्र के सामने) का उन्नयन और ट्रांसपोर्ट नगर के सामने ऑक्सीजन पार्क का निर्माण शहर को हरित स्वरूप प्रदान करेगा। इसके अलावा, गायत्री मन्दिर, रिलायंस पेट्रोल पंप, गोपाल मन्दिर और पीजी कॉलेज जैसे प्रमुख स्थलों पर सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे, जिससे शहर में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। बैठक में गुनिया नदी के पुनरुद्धार और सौन्दर्यीकरण को भी प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया, ताकि यह शहर की स्वच्छता और सौन्दर्य का केन्द्र बिन्दु बन सके।
जनप्रतिनिधियों के सुझावों को मिला प्राथमिक स्थान
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शहर के समग्र विकास और सौन्दर्यीकरण से जुड़ी योजनाओं पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए, जिन्हें विकास योजनाओं में शामिल किया गया। सिंधिया ने कहा कि यह विकास यात्रा केवल परियोजनाओं का विस्तार नहीं, बल्कि जनता और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से शहर को एक नई पहचान देने का प्रयास है।