भिण्ड, 11 नवम्बर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने जिले के विभिन्न अंचलों से आए 90 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत भिण्ड, अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर ने भी जनसुनवाई की।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने गंभीर बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं, बीपीएल राशन कार्ड एवं जमीन पर कब्जा से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
पीएम यशस्वी टॉप क्लॉस योजनांतर्गत आवेदन 15 तक
भिण्ड। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण भिण्ड ने बताया कि भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित पीएम यशस्वी टॉप क्लॉस योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में जिलों से अपेक्षाकृत कम संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। जिले में संचालित संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रों द्वारा पीएम यशस्वी टॉप क्लास योजना ऑनलाईन आवेदन किए जा रहे हैं, जिनका संस्था स्तर से आवेदनों का परीक्षण कर सत्यापन की कार्रवाई की जानी है। सत्यापन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर निर्धारित की गई है।







