एसआईआर कार्य में सहयोग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती

ग्वालियर, 02 नवम्बर। जिले में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहयोग के लिए वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी के सहयोग के लिए अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिंह सिकरवार को सहयोगी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा के सहयोग के लिए अपर आयुक्त नगर निगम प्रदीप तोमर, विधानसभा क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अतुल सिंह के सहयोग के लिए अपर आयुक्त नगर निगम टी. प्रतीक राव, विधानसभा क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नरेन्द्र बाबू यादव के सहयोग के लिए अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिंह सिकरवार एवं विधानसभा क्षेत्र-18 भितरवार के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजीव समाधिया के सहयोग के लिए संयुक्त कलेक्टर वंदना जैन को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित करेंगे। साथ ही मतदाताओं द्वारा भरे हुए गणना पत्र एकत्रित करेंगे। इसी कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए इन अधिकारियों की तैनाती की गई है।