ग्वालियर, 01 नवम्बर। बीएम लाल श्रीवास्तव (लाल साहब) की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय लाल साहित्य साधना मंच ग्वालियर के बैनर तले होटल साया इन सिटी सेंटर में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्वालियर की प्रतिभाओं को जिन्होंने कविता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है, ऐसी लगभग 45 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कवि/ कवयित्रियों के अतिरिक्त उरई से पधारी प्रिया श्रीवास्तव (दिव्यम), मुरैना से डॉ. देवेन्द्र तोमर, डबरा से धीरेन्द्र गहलोत धीर, श्याम श्रीवास्तव सनम ने अपनी स्वप्रेरित रचनाओं से सभागार में नया जोश भर दिया।
संध्या बेला में आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्षता नवगीतकार ब्रजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश सम्राट, सारस्वत अतिथि रामअवध विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि राजकिशोर बाजपेई एवं डॉ. करुणा सक्सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पल्लवित, संस्था महासचिव दीप्ति गौड़ मंचासीन रहे। कार्यक्रम संयोजक एवं संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव राही ने सभी मंचासीन अतिथियों को फूल माला, दुपट्टा, लोई, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के मप्र प्रभारी रामचरण रुचिर ने किया।
अपने पिता की पुण्य स्मृति पर राही जी ने पिता को संत की उपमा देते हुए भावभिभोर होकर अपनी स्वरांजलि प्रस्तुत की। कवियों द्वारा अपने-अपने पाठ कर यह साबित कर दिया कि काव्य साहित्य व विद्या है, जो लोगों को एक लंबे समय तक एक ही स्थान पर एकत्रित कर रख सकती है। सभी कवियों के विचार और कविताओं का विषय भले ही भिन्न था मगर उन्होंने अपनी कविताओं से जो समा बाधा वह कार्यक्रम देर रात तक अविरल चला। अंत में एक सामूहिक गीत अनिल राही रवि अदालत वाले, डॉ. आलोक पुरोहित, पूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे, दिलीप कुशवाह, शिरीष सुदामे, राजेन्द्र चतुर्वेदी, केवीएल श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किया गया। खचाखच भरे सभागार में सभी ने स्व. बीएम लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लजीज भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।







