प्रेस्टीज संस्थान विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रयास कर रहा है : राजौरिया

– प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान में हुआ स्पंदन 2025 का भव्य शुभारंभ

ग्वालियर, 01 नवम्बर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव स्पंदन 2025 का शुभारंभ शनिवार को हर्ष और उल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम का वातावरण उत्साह, ऊर्जा और रचनात्मकता से परिपूर्ण रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ग्वालियर जयप्रकाश राजौरिय ने अपने संबोधन में कहा कि युवा किसी भी देश की सबसे बड़ी शक्ति होते हैं। ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। प्रेस्टीज संस्थान विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए जो प्रयास कर रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि मप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. प्रवीन अग्रवाल ने कहा कि स्पंदन जैसे आयोजन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, सृजन शीलता और प्रबंधन कौशल प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं। ऐसे मंच युवाओं को आत्मविश्वासी बनाते हैं और उन्हें उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान के निदेशक डॉ. निर्मल्या बंद्योपाध्याय ने कहा कि स्पंदन केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि हमारे विद्यार्थियों की रचनात्मकता, सहयोग और उत्साह का प्रतीक है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करते हैं। विशेष अतिथि लॉ विभाग की प्राचार्य डॉ. राखी चैहान ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षा का अभिन्न अंग हैं, जो विद्यार्थियों को कक्षा के बाहर सीखने और अपने व्यक्तित्व को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। स्पंदन जैसे उत्सव विद्यार्थियों के अंदर टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मक उत्साह को प्रोत्साहित करते हैं, जो उनके भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी है।
उदघाटन कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. आम्रपाली सप्रा (समन्वयक) ने किया, जिनके साथ सहायक प्रो. सुगंधा मुदुली एवं सहायक प्रो. तान्या माथुर ने सहयोग किया। स्पंदन 2025 समन्वयक सहायक प्रो. राम पालीवाल तथा सांस्कृतिक समन्वयक सहायक प्रो. सोनम कुशवाहा ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चार दिवसीय स्पंदन 2025 के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें विद्यार्थियों की प्रतिभा, सृजनशीलता और उत्साह की झलक देखने को मिलेगी।
पहले दिन 5 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें लॉ क्विज में शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान, हर्ष वर्धन ने द्वितीय स्थान, आयुष श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कौन बनेगा बिजनेस टायकून प्रतियोगिता में अरुण सिंह ने प्रथम स्थान, ध्रुव गायेल ने द्वितीय स्थान, माही तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। केनवास ऑफ जस्टिस में सोनभा सिंह ने प्रथम स्थान, अनुश्री तिवारी ने द्वितीय स्थान, खुशी तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जस्ट अ मिनिट में देव दुबे ने प्रथम स्थान, राघवेन्द्र चौहान ने द्वितीय स्थान, शैल्जा द्विवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आईटी क्विज में हर्षित, अर्पित दीक्षित ने प्रथम स्थान, विशाल राठौर ने द्वितीय स्थान, आकाश राठौर, जय यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।