– महिला वर्ग में शिवपुरी एवं पुरुष वर्ग में गुना रहा विजेता
भिण्ड, 28 अक्टूबर। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में मप्र शासन के खेल कैलेण्डर सत्र 2025-26 के अंतर्गत दो दिवसीय संभाग स्तरीय जूड़ो (महिला एवं पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें महिला वर्ग में जिला शिवपुरी विजेता एवं पुरुष वर्ग में गुना जिला विजेता रहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा ने किया तथा मंच संचालन का दायित्व महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. मनोज सिंह राणा ने निभाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. अनूप श्रीवास्तव, डॉ. केके रायपुरिया, प्रो. अभिषेक यादव, डॉ. रविकांत सिंह, डॉ. आभास अस्थाना, डॉ. राजेन्द्र राठौड़, डॉ. सुधा नरवरिया, डॉ. आशीष गुप्ता, प्रो. मोहित दुबे, डॉ. श्यामजी निगम, डॉ. बीनू सिंह, विनोद विजोलिया, डॉ. अनीता बंसल, डॉ. उपेन्द्र कुशवाह, डॉ. धर्मेन्द्र कुशवाह एवं अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।







