बिजली विभाग की मौ गस्ती टीम ने पकड़ा लाइन चोर गिरोह

भिण्ड, 21 अक्टूबर। पिछले लंबे समय से हो रही बिजली की हाई वोल्टेज लाइन के तारों के चोर गिरोह को आखिरकार मौ बिजली विभाग की रात्रि गश्त करने वाली टीम ने आधी रात को विद्युत लाइन से तार काटकर चोरी कर ले जाते हुए दबोच लिया है। पकड़े गए चोर गिरोह के सदस्य को काटे गए बिजली तार और उसको ले जाने के लिए उपयोग करने वाले टैक्सी वाहन को मौ थाना पुलिस के सुपुर्द किया।
मप्र विद्युत वितरण कंपनी मध्य क्षेत्र की मौ डीसी के प्रभारी सहायक यंत्री आरएस गौर के निर्देशन में रात्रि गश्त कर रही टीम के प्रभारी लाइनमैन जनवेद सिंह कुशवाह, सहायक लाइनमैन नारायण सिंह परिहार, आउटसोर्स कर्मचारी उपेन्द्र सिंह तोमर 19 अक्टूबर की मध्य रात्रि गश्त करते हुए मौ छेंकुरी-कनाथर रोड पर छेंकुरी पुलिया के पास पहुंचे तो उन्हें विद्युत लाइन के खम्बों से बिजली तार को काटते हुए चोरों का गिरोह दिखा। बिजली गश्त दल को देखते ही चोर गिरोह भागने लगा। गश्त दल ने उनमें से एक चोर को दबोच लिया, शेष अन्य चोर भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए चोर ने अपना नाम अंगद पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम बिल्हाटी थाना बिजौली जिला ग्वालियर और भागे गए साथियों का नाम पातीराम कुशवाह, भगत और रवि जाटव सभी ग्वालियर निवासी बताए गए हैं। चोरी में प्रयुक्त टैक्सी क्र. एम.पी/आर.ए.3245 मौके से पकड़ी, जिसमें चोरी से काटी गई बिजली की लाइन का सात खंबों का टुकड़ा किया हुआ तार जब्त कर मौ थाना लाकर पुलिस के सुपुर्द किया है।
मौ थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मीणा ने सहायक यंत्री आरएस गौर की शिकायत पर उक्त चोर गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस, विद्युत अधिनियम संशोधित 2003 की धारा 136 के तहत पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों को गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।