– सगरा में आयोजित शिविर में भाजपा कार्यकर्ता एवं युवाओं ने किया रक्तदान
भिण्ड, 02 अक्टूबर। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के नयागांव सागर मण्डल के सागर गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने सभी रक्तदान दाताओं का सम्मान किया।
इस अवसर पर विधायक कुशवाह ने कहा कि रक्तदान लोगों के जीवन बचाने के लिए पुण्य कार्य है, हर साल दुनिया भर में लाखों लोग रक्त और प्लाज्मा दान करने का निर्णय लेते हैं; यही कारण है कि इसे विश्व रक्तदाता दिवस कहा जाता है। उन्होंने कहा कि हर साल विश्व रक्तदाता दिवस जैसे रक्तदान कार्यक्रमों में भाग लेने के कई कारण हैं। पहला, यह बीमारियों और स्थितियों से पीड़ित कई लोगों की जान बचाने का एक तरीका है। इसके अलावा, रक्तदान करके, ये मरीज अपना इलाज जारी रख पाएंगे, जिससे उन्हें बीमारी से उबरने की बेहतर संभावना होगी। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाह, बृजेन्द्र सिंह कुशवाह एवं पार्टी कार्यकर्ता तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।