बीटीएसएम की कैलाश मानसरोवर मुक्ति यात्रा 30 अगस्त को दिल्ली में

भिण्ड, 21 अगस्त। भारत-तिब्बत सहयोग मंच (बीटीएसएम) के तत्वावधान में आगामी 30 अगस्त को ‘कैलाश मानसरोवर मुक्ति यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा राजघाट से कश्मीरी गेट तक निकाली जाएगी।
भारत-तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पित मुदगल ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य चीन के अवैध कब्जे से कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हेतु राष्ट्रव्यापी जन-जागरण, तिब्बत की स्वतंत्रता और भारत की सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक करना। आगामी पीढियों के लिए कैलाश-मानसरोवर तक स्वतंत्र और सुगम पहुंच सुनिश्चित करने का संकल्प लेना है। उन्होंने बताया कि यात्रा का मार्गदर्शन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश जी द्वारा किया करेंगे। मुदगल ने देशभर के युवाओं और नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस ऐतिहासिक यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भारत की एकजुट आवाज बनें। कैलाश-मानसरोवर केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर है। इसकी मुक्ति पूरे भारत का संकल्प है।