भिण्ड, 19 अगस्त। जिले के दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत कस्बा दबोह में दो माह पूर्व हुई वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने अंत:परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत 20 जून को राजबीर सिंह पुत्र देवलाल प्रजापति उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्र.एक दबोह ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके पिता देवलाल पुत्र घनश्याम प्रजापति उम्र 60 साल की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। अंत:परीक्षण रिपोर्ट आने आने के बाद पुलिस ने मर्ग कामय कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार वृद्ध की मौत करंट लगने से होना पाई गई है।