भिण्ड, 16 अगस्त। मौ नगर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं, शासकीय कार्यालयों, राजनैतिक दलों के कार्यालयों पर ध्वजारोहण के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।
मौ के शा. महाविद्यालय, पीएमश्री शा. कन्या उमावि, सांदीपन शा. बालक उमावि मौ, ग्लोबल इंडियन इंटर कॉलेज मौ, सन्मति हाईस्कूल, कविता कॉन्वेंट हाईस्कूल, सरस्वती शिशु मन्दिर, सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल, प्रकाश कॉन्वेंट स्कृल, शा. हाईस्कूल देहगांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र-छात्राओं ने नगर में तिरंगा ध्वज लेकर प्रभात फेरी निकालने के बाद अपनी-अपनी संस्थाओं में बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया है। तहसील कार्यालय मौ पर तहसीलदार ने, नगर परिषद मौ में अध्यक्षा वंदना/ सज्जन यादव ने ध्वजारोहण किया है। मौ पुलिस थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मीणा ने थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर सलामी दी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मौ, भारतीय डाक घर मौ, शासकीय अस्पताल मौ, जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक मौ, कृषि उपज मण्डी समिति मौ, बिजली विभाग के कार्यालय पर भी ध्वजारोहण किया गया है। भाजपा मण्डल मौ के अध्यक्ष रामअख्तियार सिंह गुर्जर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाहा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव, बसपा नेता डॉ. सुनील पवैया ने भी अपने-अपने कार्यकर्ता साथियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया।
वीर दुर्गादास राठौर जयंती मनाई गई
राठौर समाज मौ ने द्वारिकापुरी में तेजसिंह राठौर के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में वीर दुर्गादास राठौर की जयंती पर उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया। इस अवसर पर शिक्षक जगदीश सिंह राठौर ने वीर दुर्गादास राठौर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग का अनुशरण करने, सिद्धांतों पर चलने की बात कही। इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया गया।