दबोह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

भिण्ड, 16 अगस्त। दबोह नगर के शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। नगर परिषद में अध्यक्ष विमला नरेंद्र दुधारिया ओर नगर परिषद अधिकारी महेश माहौर ने पहले ध्वज का पूजन किया गया इसके बाद अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया। हिमांशु स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम में नगर परिषद अधिकारी माहौर ने मुख्यमंत्री संदेश का वाचन किया गया इस अवसर पर नगर परिषद के गिने चुने पार्षद, समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
दबोह पुलिस स्टेशन में हुआ ध्वजारोहण

दबोह नगर के पुलिस स्टेशन पर थाना इंचार्ज भानु चौहान ने ध्वजारोहण किया गया। साथ सभी पुलिस कर्मचारियों ने ध्वज को सलामी दी गई। इसके बाद सभी को मिष्ठान वितरित किया साथ ही सभी नगरवासियों को थाना प्रभारी इंचार्ज भानु चौहान ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
स्वास्थ्य केन्द्र पर किया गया ध्वजारोहण
दबोह नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेडिकल अधिकारी शैलेन्द्र पांडेय द्वारा ध्वजारोहण किया गया आज वर्किंग डे न होने पर भी डॉक्टर ने वहां बैठे मरीजो का उपचार भी किया, इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
दबोह सीएम राइज विद्यालय में मना स्वतंत्रता दिवस
दबोह नगर के सीएम राइज विद्यालय में संस्था के प्राचार्य निराला ने महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर ध्वजारोहण किया। संस्था की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया सभी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया, इस अवसर विद्यालय का समस्त स्टाप मौजूद रहा।
स्वयं प्रभा विद्यालय में संस्था के प्राचार्य ने किया ध्वजारोहण
दबोह नगर के प्रतिष्ठित स्वयं प्रभा विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शैलेश कुरचानिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात नगर में एक प्रभात फेरी निकाली गई। रैली में देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाते हुए छात्र-छात्राएं कदम ताल करते हुए चल रहे थे, कार्यक्रम के अंत मे बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मोके पर विद्यालय का समस्त स्टाप मौजूद रहा।
सहकारी बैंक पर हुआ ध्वजारोहण
दबोह सहकारी बैंक पर 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। संस्था के प्रबंधक विजय दुबे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर बैक तथा सहकारिता के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
विद्युत विभाग पर हुआ झंडा वंदन
दबोह विद्युत विभाग कार्यालय पर संस्था के कनिष्ठ अभियंता सुनील त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। इसके पहले महापुरुषों की तस्वीर पर तिलक लगाकर माल्यापर्ण किया गया। इस मौके पर विभाग के सभी स्थाई, अस्थाई कर्मचारी उपस्थित रहे।