पार्षद पति अर्गल ने किया रक्तदान

भिण्ड, 16 अगस्त। नगर पालिका परिषद भिण्ड के वार्ड क्र.39 की पार्षद केसकली के पति मनोज अर्गल को विलाव के गयादीन की पत्नी शकुंतला देवी का स्वास्थ्य बहुत दिनों से खराब होने के कारण ब्लड मात्र 5 पॉइंट रह गया था, जैसे ही पार्षद पति को जानकारी मिली तो वह तुरंत अस्पताल जाकर रक्तदान किया। इस अवसर पर रामावतार गोयल, पार्षद जद्दू खान आदि उपस्थित थे।