नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 12 अगस्त को

भिण्ड, 10 अगस्त। जैन मुनि उपाध्याय विहसंत सागर के 42वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में नवजीवन सहायतार्थ संगठन भिण्ड द्वारा 12 अगस्त को बद्रीप्रसाद की बगिया भिण्ड में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी संगठन की संस्थापिका नीतेश जैन ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शांतनु जैन, डॉ. कुलदीप मिश्रा, डॉ. योगेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन होगा।