भिण्ड, 09 अगस्त। जिले के बरासों थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम डगर निवासी एक नवविवाहित का संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र कुशवाह उम्र 28 साल निवासी ग्राम डगर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उसकी पत्नी सोमवती कुशवाह उम्र 25 साल की तबियत खराब हो गई। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय भिण्ड ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।