रामलीला में वरिष्ठ समाजसेवी भारद्वाज ने की भगवान राम की आरती

भिण्ड, 14 नवम्बर। मेहगांव नगर में आयोजित रामलीला में प्रभू श्रीराम केवट संवाद के आयोजन दिवस पर सारथी समूह के चैयरमैन समाजसेवी भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक भारद्वाज ने रामलीला कार्यक्रम में पहुंचकर प्रभु श्रीराम-लक्ष्मण, माता सीता की आरती पूजन कर 11 हजार रुपए भेंट स्वरूप दान दिए। दान पुण्य में समाजसेवा भारद्वाज हमेशा अग्रणी रहते हैं। गरीब लोगों की सेवा के साथ ही साथ कथा, रामलीला, खेल जैसे कायक्रमों में जाकर जो भी सहयोग होता है वह सहयोग देकर उत्साह वर्धन करते है। इसी वजह से आज भिण्ड की जनता के बीच मे समाजसेवी अशोक भारद्वाज गरीबों के मसीहा माने जाते हैं।
भारद्वाज ने समाजसेवा में जो मिशाल पेश की है वह बहुत ही अनुकरणीय है। नगर मे रामलीला का आयोजन माँ सरस्वती सामाजिक एंव धार्मिक कला मंण्डल की ओर से आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम पूज्य गणेश जी का पूजन दंदरौआ धाम महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास जी महाराज ने किया। जिसमें प्रभु श्रीराम कैवट संवाद का मंचन किया गया। जन-जन के आराध्य भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन के आदर्श की प्रस्तुति की गई। चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ के पुत्र अपने जीवन आदर्श को स्थापित करते हुए केवट के प्रति अपनी सहजता और सहृदयता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समदर्शी भाव सहज सरल जीवन जीने की कला का मार्ग समाज को समर्पित करते है।