नदियों के आस-पास और किनारों पर जाने से बचें : कलेक्टर

– क्वारी नदी अभी भी खतरे के निशान के ऊपर

भिण्ड, 19 जुलाई। जिले में एवं ऊपरी इलाके में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। क्वारी नदी अभी भी खतरे के निशान से आधा मीटर ऊपर बह रही है। जबकि सिंध एवं चंबल उफान पर होने के बाद भी खतरे के निशान से नीचे हैं। जिला प्रशासन द्वारा नदियों के किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
कलेक्टर संजीव श्रीवातव ने जिले के सभी नागरिकों से अपील कर कहा है कि बारिश के कारण नदियों का जल स्तर सामान्य से अधिक है। इसलिए जिले के नागरिक एवं नदियों के आस-पास रहने वाले लोग और ग्रामीण जन नदी के किनारे ना जाएं एवं पालतू पशुओं को भी नदी के किनारे नहीं जाने दें।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम
कलेक्टर ने बताया कि जिले के नागरिक किसी आपात परिस्थिति में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नं.9244336334 एवं 8450009249 पर सूचना दे सकते हैं।
क्वारी नदी अभी भी उफान पर
शनिवार सुबह 8 बजे तक क्वारी नदी डिडी घाट- वाटर लेबल 126.46 मीटर आंका गया, जो खतरे के निशान से आधा मीटर ऊपर निकल गया, खतरे का निशान 125.96 मीटर है। चंबल नदी उदी घाट- वाटर लेबल 113.40 मीटर पर आ गया है, जबकि खतरे का निशान 119.80 मीटर पर है। उधर सिंध नदी मेहदा घाट- वाटर लेबल बुधवार को 116.54 मीटर आंका गया, जबकि खतरे का निशान 120.30 मीटर पर है।
जिले में शनिवार तक की बारिश
शनिवार को भिण्ड में 24 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अटेर में 10 मिमी, मेहगांव में 6 मिमी, गोहद में 26 मिमी, लहार में 12.5, रौन में 15 मिमी, मिहोना में 9े मिमी, मौ में 7 मिमी और गोरमी में 29 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस प्रकार शनिवार को जिले की औषत वर्षा 15.4 मिमी रही।
जिले में अब तक हुई कुल वर्षा
इस वर्ष एक जून से 19 जुलाई तक जिले में औषत वर्षा 415.2 मिमी दर्ज की गई है। इसमें भिण्ड में 441 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अटेर में 368.9 मिमी, मेहगांव में 181.3 मिमी, गोहद में 306.7 मिमी, लहार में 417.5, रौन में 449 मिमी, मिहोना में 486.1 मिमी, मौ में 601 मिमी और गोरमी में 486 मिमी वर्षा दर्ज की गई।