– पेट में लगी गोली, घायल को ग्वालियर के लिए किया गया रैफर
भिण्ड, 20 जुलाई। जिले के लहार थाना क्षेत्र में अमायन रोड पर शनिवार को देर शाम बाइक से जा रहे युवक पर अज्ञात कार सवार बदमाशों ने गोली चला दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने खुद मोबाइल से पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस से घायल को लहार सिविल अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक जसवंत कुशवाह पुत्र प्रभूदयाल कुशवाह उम्र 33 साल निवासी ग्राम रोहिरा थाना डीपार जिला दतिया शनिवार की देर शाम अपनी बाइक से रोहिरा गांव लौट रहा था। इसी दौरान अमायन रोड पर पीछे से आई एक अज्ञात कार ने अमायन-लहार रोड पर झींगरी कुआं के आगे उसे ओवरटेक किया। कार में सवार बदमाशों ने बाइक के पास आकर उस पर गोली चला दी, जो युवक के पेट में लगी, जिससे वह बाइक से गिर गया। घायल अवस्था में उसने घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल को पहले लहार सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध 109, 3(5) बीएनएस एवं 307, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।