प्रवेशोत्सव नए छात्रों के लिए नई यात्रा की शुरुआत : प्राचार्य

– सरस्वती शिशु मन्दिर में उत्साह के साथ हुआ प्रवेशोत्सव का आयोजन

भिण्ड, 16 जून। शहर के इटावा रोड स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में सोमवार को प्रवेशोत्सव का आयोजन हर्ष और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर मातृशक्ति की प्रतिभागिता अत्यंत सराहनीय रही, जिसमें नीतू चौहान, आरती भदौरिया, गुड्डी भदौरिया और सीमा शर्मा ने बतौर अतिथि उपस्थित रहीं।
विद्यालय के प्राचार्य चन्द्रप्रकाश शर्मा ने प्रवेशोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला और नवागंतुक छात्रों को विद्यालय परिवार में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह पल न केवल नए छात्रों के लिए एक नई यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि विद्यालय के लिए भी नए प्रतिभाओं को निखारने का अवसर है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने नव प्रवेशित छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने अपनी उपस्थिति और आशीर्वाद से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

प्रवेशोत्सव के इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार ने नवागंतुक छात्रों के साथ मिलकर एक नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत का संकल्प लिया, जिसमें शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण और समग्र विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस प्रकार सरस्वती शिशु मन्दिर ने एक बार फिर अपने आदर्शों और मूल्यों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को पुन: स्थापित किया और नव प्रवेशित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।