– भिण्ड-ग्वालियर हाईवे पर लगा जाम
भिण्ड, 14 जून। जिले में नेशनल हाईवे 719 पर शुक्रवार देर रात मेहगांव थाना क्षेत्र के जीसकपुरा पुलिया के पास तेज रफ्तार लोडिंग गाडी बेकाबू होकर बिजली के खम्बे से टकराई और खाई में जा गिरी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक और हेल्पर को सुरक्षित बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार रात करीब 2 बजे ग्वालियर से भिण्ड की ओर आ रही आम से लदी गाडी का अचानक संतुलन बिगड गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खंबा टूटकर सडक पर गिर गया। मेहगांव थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक और हेल्पर को सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों को मामूली चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया। बिजली के खंबे के गिरने से भिण्ड-ग्वालियर हाईवे पर करीब एक घण्टे तक यातायात बाधित रहा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जेसीबी मशीन की मदद से खंबा हटाकर यातायात बहाल किया गया। वहीं हादसे में गाडी में लदे आम के कई कैरेट हादसे में क्षतिग्रस्त हो गए। टीआई महेश शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद जाम खुलवा दिया गया। बिजली विभाग की टीम ने टूटे खंभे और तारों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।