जैन मन्दिर हटवाया अवैध कब्जा, जैन समाज में खुशी

– एसडीएम न्यायालय ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

भिण्ड, 13 जून। प्राचीन अतिशयकारी 1008 दिगंबर जैन मन्दिर बडा बाजार गोहद को लेकर वर्षों से चला आ रहा अतिक्रमण विवाद आखिरकार न्याय की चौखट पर सुलझ गया।
मन्दिर के रोशनदान व परिक्रमा मार्ग को अवैध रूप से अतिक्रमित करने वाले जुम्मन खान और पीर खान के विरुद्ध एसडीएम गोहद के न्यायालय ने स्पष्ट फैसला सुनाया है कि अतिक्रमण हटेगा और मन्दिर की गरिमा बहाल होगी। इस फैसले से जैन समाज में हर्ष की लहर दौड गई है। श्रद्धालुओं ने इसे धर्म और आस्था की जीत बताया है। इस मामले की पैरवी एडवोकेट विवेक जैन ने की, जिनकी सटीक कानूनी रणनीति और समर्पण ने समाज को न्याय दिलाया। यह निर्णय न केवल एक धार्मिक स्थल की रक्षा का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढियों के लिए न्याय में विश्वास का एक उदाहरण भी बन गया है। जैन समाज ने इस अवसर पर मन्दिर परिसर में दीप जलाकर विजय का उत्सव मनाया।