भिण्ड, 13 जून। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित नशामुक्त भारत अभियान के तहत 26 जून तक अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण पखवाडे के अवसर पर कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला भिण्ड में नशामुक्ति हेतु जागरुकता कार्यक्रमों, गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक करना और इनसे बचाना है, बल्कि इस अभियान को नशे के खिलाफ एक जन आंदोलन का रूप देना है। ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड कर अपना योगदान दे सकें। अभियान के तहत जिले में 26 जून तक अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में समझाइश दी गई तथा बच्चों ने नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत खेल गतिविधियां आयोजित कीं। स्वयं तथा अपने परिवारजनों को नशे से दूर रहने के लिए नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई।