ग्वालियर, 26 मई। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा ग्वालियर से प्रांतीय महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष ग्वालियर मोहन सिंह कुशवाह ने एक सूत्रीय एवं गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन मप्र के प्रांताध्यक्ष रविन्द्र त्रिपाठी ने नौ सूत्रीय मांगों सहित छत्तीसगढ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 परिशिष्ट 6 को विलोपित करने को लेकर राज्यसभा सांसद अशोक सिंह को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा। सांसद ने सभी पेंशनर्स बंधुओं को अपने सभाकक्ष में बुलाकर चर्चा की और आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री मप्र सरकार एवं वित्त मंत्री भारत सरकार को आपकी भावनाओं को उल्लेखित करते हुए पत्र भेजा जाएगा, जिसकी सूचना आपके अध्यक्ष को भी दी जाएगी।
इस अवसर पर सरनाम सिंह जादौन, आरपी शर्मा, हवलदार सिंह भदौरिया, इंजी. राजकुमार शर्मा, डॉ. सेवाराम शर्मा, नरेन्द्र प्रताप सिंह राजावत, संतोष सिंह राठौर, महेश शर्मा, सत्यदेव शर्मा, राजाराम सिंह सेंगर, बीडी सविता, महेश शुक्ला, बलवीर सिंह परिहार, शिवकुमार द्विवेदी, होमसिंह नरवरिया, जनक नरवरिया, ब्रह्मानंद चतुर्वेदी, तुलसीराम कुशवाहा, केके अवस्थी, दिनेश दीक्षित, मुन्नालाल दीक्षित, सुखवासी करोरिया, कमलेश सिंह राठौर, बलवीर सिंह किरार, भगवत प्रसाद मुदगल, सुधीर सिंह कुशवाह, नंदकिशोर गोस्वामी, ओपी अजमेरिया, एसबी जामवाल आदि पेंशनर मौजूद थे।