– छत पर खेल रहे थे दोनों भाई तभी घटित हुई घटना, गंभीर हालत में किए रैफर
ग्वालियर, 26 मई। भितरवार में घर के ऊपर से निकली बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मासूम भाई बुरी तरह से झुलस गए। छत पर खेलते समय बिजली की हाईटेंशन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हुए दोनों भाइयों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर डेढ बजे के आस-पास भितरवार नगर के वार्ड क्र.4 में पावर हाउस के सामने रहने वाले बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी अशोक कुशवाह के पुत्र हर्ष उम्र छह वर्ष और चार वर्षीय लोकेश घर की छत पर खेल रहे थे। इसी दौरान दोनों भाई घर के ऊपर से निकली बिजली की हाईटेंशन 33 केबी की लाइन की चपेट में आ गए। जिसके करंट से चिपक गए, परिजन और आस-पास के लोगों ने तत्काल लाठी डण्डों से विद्युत तारों को दूर कर छुडाया। लेकिन तब तक दोनों मासूम हाई बोल्टेज की विद्युत लाइन के करंट से बुरी तरह झुलस चुके थे। दोनों बच्चों को परिजन तत्काल उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनों मासूमों का प्राथमिक उपचार किया और गंभीर घायल होने पर उन्हें उपयुक्त इलाज के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि नगर में कुछ जगहों पर कुछ घरों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन को लेकर स्थानीय विद्युत विभाग बे खबर बना हुआ है। वार्ड क्र.4 में उच्च बोल्टेज की लाइन से झुलसे बच्चे इसी लापरवाही का परिणाम है।