निगम आयुक्त ने किया जॉन 24 एवं 25 का निरीक्षण, बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश

ग्वालियर, 26 मई। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने क्षेत्रीय कार्यालय क्र.24 एवं 25 में निरीक्षण कर साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निगम आयुक्त संघ प्रिय ने क्षेत्रीय कार्यालय क्र.24 अजयपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्र में पानी की लाइन लीकेज होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल लाइन ठीक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यालय 24 एवं 25 मई में पृथक-पृथक बैठक लेकर नामांकन प्रकरणों की जानकारी ली तथा ई केवाईसी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्र में स्थित जर्जर भवनों की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि क्षेत्र में कोई अवैध कालोनी विकसित न हो जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें। साथ ही कर्मचारियों से सार्थक ऐप पर हाजरी लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जॉन क्र.25 पर राजस्व टी सी लेट आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त संघ प्रिय ने निरीक्षण के दौरान गुडा गुडी का नाका वार्ड क्र.52 क्षेत्र में सीवर चैंबर की सफाई के कार्य को देखा तथा सीवर चैंबर के ढक्कन रोड के लेवल के करने के निर्देश दिए। साथ ही शासकीय कार्यालयों पर वाटर हार्वेस्टिंग कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त रजनीश गुप्ता, भवन अधिकारी राजीव सोनी, मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक यंत्री पीएचई केसी अग्रवाल, उपयंत्री सूरज जादौन, वेद चौहान संबंधित क्षेत्राधिकारी संजीव झा एवं कपिल पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।