राठौर प्रतिमा बिरला नगर से गोले का मन्दिर तक की सडक को किया साफ

– मेगा ड्राइव फॉर माइक्रो डस्ट क्लीनिंग के तहत आयोजित कार्यक्रम

ग्वालियर, 26 मई। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत ग्वालियर में वायु सुधार हेतु जन जागरुकता कार्य के अंतर्गत मेगा ड्राइव फॉर माइक्रो डस्ट क्लीनिंग प्रोग्राम के तहत राठौर प्रतिमा बिरला नगर से गोले का मंदिर तक अभियान चलाकर सडकों की साफ सफाई कराई गई तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार शहर की वायु सुधार हेतु अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत आज मेगा ड्राइव फॉर माइक्रो डस्ट क्लीनिंग प्रोग्राम के तहत राठौर प्रतिमा बिरला नगर से गोले का मन्दिर तक अभियान चलाकर सडकों पर झाडू, कचरा ठियों को साफ करना, सार्वजनिक शौचालयों एवं टॉयलेट को साफ करना, पेंटिंग प्रतियोगिता, सीएनडी वेस्ट सफाई, अतिक्रमण हटाना, बिरला नगर पुल से धूल की सफाई कराई गई इसके साथ ही पीयूसी चेकिंग एवं यातायात को लेकर आमजन को जागरुक किया गया। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत 27 मई को सुबह 7 बजे से फूलबाग से किलागेट तक जागरुकता अभियान अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। 28 मई को आईटीआई कॉलेज से नारायण विहार संजय नगर पुल आईआईटीटीएम से होते हुए पुरानी छावनी तक जन जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। 29 मई को पडाव चौराहा से गुरुद्वारा तक नुक्कड नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, जन भागीदारी द्वारा पार्क की सफाई, 30 मई को इंदरगंज चौराहा से महाराज बाडा चौराहा तक मेगा ड्राइव पॉलीथिन नो प्लास्टिक जोन, 31 मई को गुरुद्वारा से इंदरगंज चौराहा पर जनभागीदारी द्वारा दीवारों पर चित्रकारी विषय वायु सुधार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।