ग्वालियर, 26 मई। जिले की हस्तिनापुर थाना पुलिस ने कार सवार बदमाश को पकडकर उसके पास से 315 बोर की अवैध अधिया मय जिंदा राउण्ड एवं सफेद अल्टो कार बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में सोमवार को थाना हस्तिनापुर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद रंग की अल्टो कार से ग्वालियर की तरफ से आ रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने थाना हस्तिनापुर पुलिस की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
एसडीओपी बेहट मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हस्तिनापुर उपनिरीक्षक राजकुमार राजावत ने थाना बल की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु भेजा। पुलिस टीम ने ग्वालियर-मौ रोड पर जाकर चेक किया तो मायाराम माहौर के ढाबा के सामने रोड के बगल से सफेद रंग की एक अल्टो कार खडी दिखी, जिसे पुलिस टीम ने चेक किया तो कार में एक व्यक्ति बैठा मिला एवं तलाशी लेने पर कार में ड्रायवर सीट के नीचे पैरों के पास 315 बोर की अधिया रखी मिली, जिसे खोलकर चेक किया तो उसमें कारतूस लोड मिला। नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम गुंधारा थाना हस्तिनापुर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। आरोपी से उक्त हथियार के संबंध में वैध लाईसेंस चाहा तो उसने कोई लाईसेंस नहीं होना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से उसके कब्जे से 315 बोर की अधिया मय जिंदा राउण्ड एवं सफेद रंग की अल्टो कार क्र. एम.पी.06 सी.ए.1860 को विधिवत जब्त कर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हस्तिनापुर उपनिरीक्षक राजकुमार राजावत, सउनि वीरसिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक मनोज सिंह, आरक्षक रघुवंशी, केपी सिंह, शिवम सिंह, धर्मेन्द्र, नरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।