सात कर संग्रहकों को कारण बताओ नोटिस जारी

ग्वालियर, 26 मई। राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्र.16 आभा साहब देशमुख, राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्र.4 आकाश कुशवाह, राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्र.23 राकेश खरे, राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्र.17 आशीष सोन, राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्र.12 कपिल पाण्डे, राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्र.3 प्रदीप दौहरे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के आदेशानुसार राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। किंतु आप उक्त बैठक में बिना सक्षम अनुमति के अनुपस्थित रहे, जो कि शासन अनुशासनहीनता एवं लापरवाही का द्योतक है। साथ ही आपके द्वारा की गई कम वसूली से ऐसा प्रतीत होता है कि आपको सौंपे गए दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतते हैं। आपकी अनुशासनहीनता के कारण क्यों न एक वेतन वृद्धि असंचई प्रभा से रोके जाने की कार्रवाई की जाए। इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण 3 दिवस में प्रस्तुत करें। इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने क्षेत्रीय कार्यालय क्र.25 का भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्र.25 रवि चौरसिया (विनियमित) अनुपस्थित पाए गए एवं क्षेत्राधिकारी ने अवगत कराया कि आपके द्वारा किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया जा रहा है एवं आपके द्वारा माह अप्रैल 2025 से आज तक कुल 2 ट्रेड लाईसेंस रिन्यू कराए गए हैं और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्य भी नहीं किया जा रहा है। जिससे आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ लेने में असुविधा हो रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि आपको सौंपे गए कार्यों में रुचि न ली जाकर लापरवाही बरती जा रही है जो कि अनुशासन हीनता का द्योतक होकर मप्र सिविल आचरण नियम 1965 के प्रावधानों का उल्लंघन है। अत: क्यों न आपका एक माह का वेतन रोके जाने या सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाए? इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण 30 मई को शाम 5:30 बजे समक्ष में उपस्थित होकर अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करें। नियत अवधि में आपकी ओर से जबाव, स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी जिसका समस्त उत्तरदायित्व आपका होगा।