ग्वालियर, 26 मई। जिले की आरोन थाना पुलिस ने आगजनी के प्रकरण में फरार चल रहे दो हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाटी जब्त की है। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से एक स्थाई वारंट भी जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले में फरार इनामी बदमाशों की धर-पकड हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को थाना बल की टीम बनाकर लंबित प्रकरणों में फरार व इनामी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया है।
एसडीओपी घाटीगांव शेखर दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आरोन उपनिरीक्षक अतुल सिंह चौहान ने थाना बल की टीम को ग्राम बन्हेरी के आगजनी के प्रकरण में फरार आरोपीगणों की तलाश कर उन्हें पकडने हेतु लगाया। पुलिस टीम ने फरार आरोपियों की तलाश उनके निवास पर की, परंतु वह नहीं मिले। गत रविवार को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बन्हेरी के आगजनी के प्रकरण में फरार इनामी आरोपी बारामासी गौशाला के पास कहीं जाने की फिराक में खडा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने बारामासी गौशाला के पास जाकर देखा तो मुखबिर के बताए हुलिया का व्यक्ति खडा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया। संदिग्ध व्यक्ति से नाम पता पूछने पर स्वयं को ग्राम बन्हेरी का रहने वाला बताया। आरोपी से उक्त प्रकरण में गहनता से पूछताछ करने पर उसने उक्त अपराध करना स्वीकार किया और पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक लाठी विधिवत जब्त की। पकडे गए आरोपी को थाना आरोन के पृथक-पृथक अपराध क्र.103/23 धारा 436, 427, 294, 506, 147, 148 ताहि, अपराध क्र.104/23 धारा 436, 336, 427, 506, 147, 148, 149 ताहि, अपराध क्र.105/23 धारा 436, 336, 427, 506, 147, 148, 149 ताहि, अपराध क्र.106/23 धारा 395, 436, 336, 427, 506, 147, 148, 149 ताहि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, इजाफा धारा 25/27, 29/30 आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी घटना के समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से अपराध क्र.106/23 में स्थाई वारंट भी जारी किया गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आरोन उपनिरीक्षक अतुल सिंह चौहान, सउनि पीडी मिंज एवं लखन सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप पाण्डेय, आरक्षक अमर सिंह एवं सोनू जाट की सराहनीय भूमिका रही।