धरती आबा अभियान के तहत जिले में 10 ग्रामों का हुआ प्रारंभिक चयन

– 15 से 30 जून तक विशेष शिविरों का होगा आयोजन

ग्वालियर, 26 मई। भारत सरकार के जन जातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आभा जनजाति ग्राम उत्कृष्ट अभियान के अंतर्गत धरती आबा अभियान जगरूकता और लाभ शिविर 15 से 30 जून तक चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य आदिवासी क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और व्यक्तिगत लाभों की पूर्ण पहुंच सुनिश्चित करना है। जिन गांवों में 50 फीसदी या 500 से अधिक आदिवासी आबादी है वह धरती आभा के लिए चयनित किए गए हैं। ग्वालियर जिले में 10 गांवों का प्रारंभिक चयन सूची अनुसार सत्यापन कराया गया है।
अभियान के तहत 15 से 30 जून तक चलने वाले अभियान में वयोवृद्ध कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री जनधन खाता, जीवन बीमा वृद्धावास्था, विधवा दिव्यांग पेंशन, मनरेगा मुद्रा लोन पीएम विश्वकर्म योजना, मातृ एवं शिशु कल्याण हेतु टीकाकरण, आंगनबाडी लाभ आदि सेवाएं दी जाएगी अभियान में स्वास्थ्य, खाद्य ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, कृषि, राजस्व पंचायत और अन्य विभागों का समन्वय किया गया है। कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी के माध्यम से आधार ई-केवाईसी और दस्तावेजीकरण की सेवाएं प्रदान की जाएगी विभाग के समन्वय और आंगनवाडी कार्यकर्ता और स्थानीय स्वयं सेवकों की मदद से लाभार्थियों की पहचान और जागरूकता फैलाई जा रही है। घर-घर संतृप्ति कार्ड तथा व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। सभी शिवरों की निगरानी के लिए एक विशेष रिपोर्टिंग प्रणाली विकसित की गई है। शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत चिन्हित करने के साथ-साथ योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा।