घर में चल रही थी शादी की तैयारियां, आग लगने से दुख में बदली खुशियां

-दहेज एवं घर गृहस्थी का सामान नगदी सोने चांदी के जेवरात जले, करीब 15 लाख का नुकसान
-एक मासूम बच्चा और उसका पिता आग से झुलसा, उपचार के लिए ग्वालियर भेजा

भिण्ड, 26 मई। आलमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ररुआ नं.2 में सोमवार की सुबह करीब 6 बजे रामौतार बघेल के घर में आग लग गई। जिससे घर के अंदर रखा सभी सामान, नगदी, सोने-चांदी के जेवरात जल गए है। आगजनी की घटना के दौरान करीब 15 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। बघेल परिवार में मंगलवार को बेटी का विवाह है, इसी बीच यह हादसा हो गया है।
बताया गया है कि आलमपुर के समीप स्थित ग्राम ररुआ नं.2 में रामोतार पुत्र बच्चीलाल बघेल उम्र 40 वर्ष के घर में बेटी रश्मि के विवाह की तैयारियां चल रही थी। सोमवार को मण्डप का कार्यक्रम संपन्न होना था और परिवार के लोग इसी दिन बेटी का फलदान लेकर कालपी उत्तर प्रदेश के किसी गांव में जाने वाले थे। लेकिन सुबह गैस सिलेण्डर से उनके कच्चे घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि आग की चपेट में जो भी चीजें आई वह जलकर राख हो गई हैं।
गांव के लोगों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कोई चीज बचाने का मौका नहीं मिला। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड एवं थाना प्रभारी आलमपुर नगर निरीक्षक रवि उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गांव वालों तथा फायर बिग्रेड की सहायता से आग बुझाने के प्रयास किए। लेकिन तब तक घर के अंदर रखा दहेज में उपहार स्वरूप दिए जाने वाला सामान, अनाज, घर गृहस्थी का अन्य सामान सहित नगदी, सोना, चांदी के जेवरात आग की चपेट में आकर जल चुके थे। इस आगजनी की घटना में पीडि़त बघेल परिवार का करीब 15 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। तो वहीं इस हादसे में रश्मि बघेल के मामा भैय्यन बघेल उम्र 30 वर्ष निवासी मरसेनी खुर्द जिला दतिया तथा उनका दो वर्षीय बच्चा मोक्ष के आग में झुलसने की खबर है। जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया है। घटना की सूचना मिलने पर लहार एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी एवं नायब तहसीलदार आलमपुर रमाशंकर शर्मा ने ररूआ गांव पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और पीडित परिवार से चर्चा कर शासन से हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है। ररूआ गांव में बघेल परिवार के घर आगजनी की घटना के बाद बेटी के विवाह की खुशियां दुख में बदल गई हैं और इस घटना से गांव का प्रत्येक व्यक्ति दुखी है।
विधायक ने की एक लाख की आर्थिक सहायता की घोषण
आलमपुर के समीप ग्राम ररूआ नं.2 में सोमवार को सुबह रामोतार बघेल के घर में शादी समारोह के दौरान गैस सिलेण्डर में आग लगने से हुई आगजनी की घटना पर लहार विधायक अम्बरीश शर्मा ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों से बघेल परिवार की मदद करने के लिए कहा है। इसके अलावा उन्होंने आलमपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरज पटेल एवं सतीश उपाध्याय को मौके पर पहुंचा कर पीडित बघेल परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की बात कही। तो वहीं सतीश उपाध्याय ने पीडित बघेल परिवार को मौके पर 11 हजार की आर्थिक सहायता राशि दी।