भिण्ड, 22 मई। सुप्रसिद्ध भुमिया सरकार मन्दिर मेहगांव में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक देवी चित्रलेखा की विशाल श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा की तैयारियों जोरों से चल रही है। इस दौरान भागवत कथा में हजारों भक्तों का मेला लगेगा। जिसके लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज मेहगांव एसडीएम नवनीत शर्मा, एसडीओपी संजय कोच्छा, नगर परिषद सीएमओ महेश पुरोहित, थाना प्रभारी महेश शर्मा, पीएचई विभाग सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
इस दौरान श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकलने के मार्ग सहित पार्किंग हेतु भिण्ड से आने वाले वाहन की पार्किंग गल्ला मण्डी में रहेगी, वहीं मौ स्योढा की तरफ से आने वाली वाहन पार्किग नं.एक स्कूल और मुरैना की तरफ से आने वाले वाहन खेरिया गांव के सामने बगिया में व्यवस्था की गई है। वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था हेतु 400 जवानों की तैनाती की जा रही है। वहीं पीएचई विभाग द्वारा एक हजार नल पानी पीने के लिए कथा स्थल पर लगाए जाएंगे।
मेहगांव की जनता भी बनेगी ऐतिहासिक कथा की साक्षी : महामंडलेश्वर हरिओम दास
इस दौरान भुमिया सरकार के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर हरिओमदास महाराज ने बताया कि पिछले वर्ष भी तीन लाख की संख्या में भक्तों का मेला 9 दिन तक लगा रहा है। वहीं इस वर्ष यह संख्या दोगुनी होने का भी अनुमान है। इस कथा को लेकर कई महीनों पूर्व से भुमिया सरकार के लाडलों की तैयारी चल रही है। इस बार की कथा भी अपने आप में मेहगांव में ऐतिहासिक होगी। मेहगांव की जनता भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की साक्षी बनने और भक्तों के स्वागत के लिए तत्पर है।